Breaking News

युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव प्रियंका सारसर का लैलूंगा में प्रेस कांन्फ्रेस हुआ संपन्न...



 
पंचायत टुडे - लैलूंगा :-  भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव और छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस की सहप्रभारी प्रियंका सारसर बुधवार को रायगढ़ जिले के लैलूंगा प्रवास पर पहुंची हुई थी । जहाँ उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान चुनाव में युवाओं की भागीदारी और बेरोजगारी भत्ते पर खुलकर अपनी बात रखी । लेकिन, जैसे ही उनसे प्रदेश में गहराते धर्मांतरण के मामले पर सवाल किया गया, वे उसे यूं टाल गईं । एक शब्द भी इसके लिए बोलने को वे तैयार नहीं हुईं और नई—​नई जिम्मेदारी मिलने का हवाला देतीं नजर आईं । वहीं आपको बता दें कि प्रियंका सारसर को आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर युवाओं को पार्टी से जोड़ने और युवा संगठन को मजबूत करने के लिए बिलासपुर और सरगुजा संभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है । इसी के तहत वे दोनों संभागों के अंदरूनी इलाकों की नब्ज टटोलने और मुआयना करने के लिए दौरे पर आई हुई हैं । इस कड़ी में वे बुधवार को रायगढ़ जिले के लैलूंगा पहुंची हुई थीं । यहाँ पर उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रेस कांन्फ्रेस की । बेरोजगारी भत्ते को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इस पर विचार किया जाएगा । लेकिन, इस बीच उन्हें याद दिलाया गया कि ये सरकार के चार साल बाद की स्थिति है । तो वे इसे चर्चा की बात कहते हुए ही टाल गईं । फिर उन्होंने ये यह भी कहा कि आगामी चुनाव में युवाओं की भागीदारी बढ़ेगी । साथ ही चुनाव में अवसर मिलने की बात भी उन्होंने कही । इस बीच जब उनसे कहा गया कि प्रदेश में धर्मांतरण का मुद्दा गंभीर होता जा रहा है । इससे आपसी टकराव और धर्मांतरितों द्वारा उग्र आंदोलन करने जैसे सवालों पर उन्होंने इसे सिरे से खारिज कर दिया । पिछले सवालों पर खुलकर बोलने वाली प्रियंका ने इस पर कहा कि उन्हें बड़ी जिम्मेदारी संभाले दो दिन ही हुए हैं, ऐसे में वे बाद में इस पर बात करेंगी और फिर इस पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया । आरक्षण पर राज्यपाल से टकराव के सवालों को भी टाल गई प्रियंका,  
भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव और छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस की सहप्रभारी प्रियंका ने आदिवासी आरक्षण व आरक्षण संशोधन विधेयक को राज्यपाल द्वारा रोके रखने के मामले पर भी सवाल किए गए । उसे भी वे टालती नजर आईं हालांकि पार्टी में गुटबाजी व अंरकलह के सवाल पर उन्होंने कहा कि विपक्ष को सिर्फ कांग्रेस में ही अंदरुनी गुटबाजी नजर आती है । जबकि खुद भाजपा में और दिल्ली प्रदेश की सत्ता पर बैठी आम आदमी पार्टी के अंदर भी गुटबाजी और विवाद कि स्थिती है । उस पर क्यों सवाल किया जाता है ऐसा कहना था प्रियंका सारसर का । छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष व बिलासपुर संभाग की प्रभारी विधि नामदेव प्रदेश महासचिव व संभाग सह प्रभारी कोमल अग्रवाल, रायगढ़ जिला प्रभारी शहजाद आलम, रायगढ़ जिला अध्यक्ष ग्रामीण योगेश चौहान, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष लैलूंगा रुपेश पटेल, धरमजयगढ़ से ईश्वर साहू, खरसिया दुर्गा मालाकार, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के लैलूंगा के अध्यक्ष ठंडा राम बेहरा, जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ के उपाध्यक्ष ओम सागर पटेल, महिला कांग्रेस रायगढ़ की जिला अध्यक्ष विद्यावती सिदार, लैलूंगा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण पैकरा, नगर पंचायत लैलूंगा अध्यक्ष मंजू देवी मित्तल, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव रोशन पण्डा, राजीव मितान क्लब के विधानसभा समन्वयक वीरेंद्र शाह, आलोक गोयल, राजू साव, रवि यादव, पार्षद आदित्य बाजपेई, कृष्णा जयसवाल एल्डरमैन, शंकर यादव, ममता साहू, प्रमोद प्रधान, आई टी सेल अध्यक्ष जितेन्द्र ठाकुर आदि उपस्थित रहे । 

No comments