Breaking News

भारत सरकार कि महत्वकांक्षी योजना "जल जीवन मिशन" के तहत निर्माणाधीन पानी टंकी चढ़ी भ्रष्टाचार कि भेंट...


रायगढ़ जिले के शासन - प्रशासन मौन ! जिम्मेदार कौन ???

@*# लैलूंगा से पत्रकार अशोक भगत कि कलम से !

 लैलूंगा :- छत्तीसगढ़ प्रदेश के रायगढ़ जिले के विकास खण्ड लैलूंगा के ग्राम पंचायत भेड़ीमुडा (अ.) में जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत निर्माणाधीन पानी कि टंकी को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के दिशा निर्देशन में निर्माण किया जाना था । किन्तु शासन - प्रशासन कि मॉनिटरिंग के आभाव में महज मजदूरों के भरोसे निर्माण कराया जा रही है । वहीं लोगों का कहना है कि उपरोक्त निर्माणाधीन पानी टंकी को किसी ठेकेदार ने ठेका लिया हुआ है । लेकिन वह भी आज तक यहाँ कभी  झांकने तक नही आया और ना ही कभी दर्शन दिया । करोंडों कि लागत से निर्माणाधीन पानी टंकी को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कि महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत निर्माण कराया जाना था । जिसे भारत सरकार कि जल शक्ति बोर्ड के विशेष दिशा निर्देशानुसार अच्छी मॉनिटरिंग कि आवश्यकता है । वहीं उपरोक्त पानी कि टंकी को देखने आज तक कभी इंजीनियरों टीम पहुंची और ना ही विभाग के एस. डी. ओ गुलाब चौहान पहुंचा । ऐसे में आप स्वयं अंदाजा लगा सकते हैं कि पानी कि टंकी कितना घटिया और गुणवत्ता विहीन बन रही होगी । जिसमें रायगढ़ जिला प्रशासन सहित विभागीय अधिकारियों तथा कर्मचारियों को विशेष ध्यान देने कि आवश्यकता है । अन्यथा बनायी जा रही पानी टंकी कभी भी भर-भराकर गिर सकती है । वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि उपरोक्त टंकी बहुत ही निम्न स्तर के सामग्रियों का इस्तेमाल किया जा रहा है । जिसे पी. एच. ई. विभाग कि ओर से खुली छुट दे दी गई है । जो कि गंभीर जांच का विषय है । अब यह देखना होगा कि समाचार प्रकाशन के बाद संबन्धित अधिकारियों व ठेकेदार के विरूद्ध ठोस कार्यवाही कि जाती है या नही यह तो आने वाले समय में ही पता चल सकेगा ।

No comments