Breaking News

एसबीआई लैलूंगा के सामने दिन दहाड़े हुई मोटर साईकिल की चोरी...


लैलूंगा से पत्रकार अशोक भगत की कलम से... 

पंचायत टुडे - लैलूंगा :- रायगढ़ जिले के लैलूंगा स्थित भारतीय स्टेट बैंक  के सामने से दिन दहाड़े एच. एफ. डिलक्स मोटर साईकिल को किसी आज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है । जबकि बुधवार के दिन होने के कारण जनपद पंचायत लैलूंगा के बाउड्रीवाल के अंदर तथा एसबीआई के सामने सैकड़ों कि संख्या में लोगों का आना जाना चल ही रहा था । जिसके बाद भी पूर्व से घात लगाये बैठे चोरों ने मोटर साईकिल चालक को नजर अंदाज करते मौके का फायदा उठाकर ग्राम गमेकेला निवासी संदीप कुमार पोर्ते का HF डिलक्स बाइक को चोरी कर लिया गया है । चोरी गई मोटर साईकिल में नम्बर प्लेट में फिलहाल नम्बर नहीं लिखा गया है । शोल्ड का स्टिकर लगा हुआ । प्रार्थी संदीप ने बैंक के अंदर किसी काम से गया हुआ था, उसी समय किसी अज्ञात  "चोरहा " ने  समय की नजाकत का फायदा उठाकर बाइक को चोरी करने में सफल रहा है । चोरी होने के तुरंत बाद संदीप ने तथा उसके दोस्तों के द्वारा आस पास में पतासाजी करके  देखा गया परन्तु कहीं पर पता नहीं चलने के पर पुलिस थाना लैलूंगा में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है । मामले की सूचना मिलते ही तत्काल लैलूंगा पुलिस ने बिना समय गंवाये ही पता तलाश में जुट गई । प्रार्थी संदीप पोर्ते के द्वारा बैंक की सीसीटिवी फुटेज को चेक कराने को बैंक अधिकारियों  से कहने ने पहले एफ. आई. आर. कराने के बाद सीसीटिवी फुटेज देने की बात कही गई । जिसके बाद पुलिस थाना लैलूंगा के विवेचक सोमेश गोस्वामी ने हमराह स्टाफ के साथ सीसीटिवी फुटेज को खंगालने पर यह पता चला की बैंक की सीसीटिवी की डिस्पले में कुछ भी दिखाई नही दे रहा है । जब बैंक के दरवाजे से मोटर साईकिल की चोरी हो जाती है और बैंक की सीसीटिवी की तकनीकी खराबी होने के कारण सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठना लाजिमी है । भारतीय स्टेट बैंक  शाखा - लैलूंगा की सीसीटिवी की खराबी के कारण हो रही चोरी कि घटनाओं पर से पर्दा नही उठने से बैंक की खामियाँ उजागर होने लगी है । फिलहाल खबर लिखे जाने तक चोरी गई मोटर साईकिल का कोई सुराग नहीं लग सका है ।

No comments