Breaking News

लैलूंगा विकास खण्ड के सीएसीयों एवं प्राचार्यों का योगदान अनुकरणीय - राज्य सभा सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह


लैलूंगा :- रायगढ़ जिले के लैलूंगा बी. ई. ओ. एवं सभी सी. ए. सी. के संयुक्त प्रयास से शाला प्रवेशोत्सव कि चाक चौबंध व्यवस्थाओं सहित शिक्षकों के द्वारा भोजन बना कर अतिथियों को भोजन कराना अपने आप में काबिले तारिफ रहा है । जिसे देख राज्य सभा सांसद कुमार देवेन्द्र प्रताप सिंह एवं लैलूंगा विधान सभा कि विधायक श्रीमती विद्यावती सिदार ने सभी संकुल के शैक्षिक समन्वयकों के संयुक्त प्रयास को देखकर बहुंत आनंदित हुए । विकास खण्ड स्तर पर जब कभी भी कुछ कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है । तो सभी प्राचार्यों सभी संकुल के समन्वयकों एवं शिक्षकों का भरपूर सहयोग रहता है । जिसके कारण बड़ा से बड़ा कार्यक्रम भी सहजता से संपन्न हो जाता है । जिसका जीता जागता उदाहरण 9 जुलाई को विकास खण्ड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव में देखने को मिला । जहाँ विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी जे. आर. जाटवर का कहना है, कि एकता मैं ताकत होती है । इसलिए हमेशा संघठन बनाकर चलना ही एकता परिचय है । जिससे समाज एवं स्कूल में अध्ययन रत विद्यार्थियों को एक अच्छी सीख मिलती है । शाला प्रवेश उत्सव को सफल बनाने में बी. आर. सी. अरविंद राजपुत, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेस कुमार बेहरा, भवन सिंह पोर्ते, सीएसी बसंत लाल यादव, पंकज पटनायक, परमानंद बंजारे, प्रमोद पैंकरा, डिलेश्वर गुप्ता, गुलाब राठिया, ईश्वर कुजूर, खगेश्वर प्रधान, आदि शिक्षक साथियों का योगदान सराहनीय रहा ।

No comments