Breaking News

रायगढ़ जिला प्रभारी रजनीश तिवारी के नेतृत्व में प्रारम्भ हुआ लैलूंगा में विधान सभा स्तरीय भरोसा यात्रा...


👉 विधायक चक्रधर सिंह सिदार एवं पूर्व विधायक हृदय राम राठिया ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा की स्थापना एवं अनावरण कार्यक्रम में हुए सम्मिलित ! 
👉 रायगढ़ लोक सभा प्रभारी रजनीश तिवारी, लैलूंगा विधान सभा प्रभारी विभाष सिंह ठाकुर, सुरेंद्र सिदार, विद्यावती सिदार, गुलापी सिदार आदि  हुए शामिल ! 
लैलूंगा :- सर्व प्रथम लैलूंगा के जनपद पंचायत प्रांगण से सामने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का स्थापना कर अनावरण किया गया । जिसमें कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेताओं की शत प्रतिशत उपस्थिती रही । वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर लैलूंगा में विधान सभा स्तरीय भरोसा यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । इस दौरान भारी संख्या में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा रहा । कार्यक्रम की शुरुआत विधायक निधि से निर्मित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को स्थापना कर अनावरण  किया गया । आपको बता दें की विधायक निधी से लगभग 5 लाख रूपये की लागत से उपरोक्त प्रतिमा को लगाने में विधायक निधी से व्यय किया गया है । विधायक चक्रधर सिंह के द्वारा गांधी प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर गांधी जी को श्रद्धांजलि दिया गया । जिसके बाद भरोसा यात्रा  लैलूंगा से प्रारम्भ होकर पाकरगाँ से होते हुए बीरसिंघा ढोर्रोबीजी, मुकडेगा, बैस्कीमुड़ा, सोनाजोरी, होते हुए विकास ख्ण्ड लैलूंगा के अंतिम छोर में लगभग 25 कि. मी. तक जाने के बाद यह भरोसा यात्र ग्राम तोलमा में सभा आयोजित कि गई थी । जहाँ पर जन सभा को  विधायक चक्रधर सिंह सिदार तथा पूर्व विधायक हृदय राम राठिया ने  संबोधित किया । सभी ने भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार के द्वारा विगत 5 वर्षों में किए गए जनहित के कार्यों को भरोसा यात्रा के माध्यम से आम जनों तक पहुंचाने का प्रयास किया गया । वहीं कार्यक्रम के दौरान भरोसा यात्रा के रायगढ़ जिला प्रभारी रजनीश तिवारी, विधानसभा प्रभारी विभाष सिंह ठाकुर, विधान सभा प्रभारी युसूफ छाया, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष ओमसागर पटेल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लैलूंगा के अध्यक ठण्डा राम बेहरा, सुरेन्द्र सिदार, मनोज जायसवाल, तमनार के कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बिहारी पटेल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमति विद्यावती सिदार, जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति श्रीमति यशोमती सिदार, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमति मंजू मित्तल, तमनार सरपंच सुश्री गुलापी सिदार, प्रदेश कांग्रेस सचिव रोशन पण्डा, न.पं. उपाध्यक्ष रविंद्र पाल धुर्वे, लैलूंगा विधानसभा अध्यक्ष रुपेश पटेल, क्रांति गुप्ता, विनय जायसवाल, विरेन्द्र साह, आई सेल अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ठाकुर, पार्षद  आदित्य बाजपेयी एवं स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पार्षदगण व नगर पंचायत की टीम उपस्थित रहे । साथ ही युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं नें विभाष ठाकुर के प्रथम नगर आगमन को लेकर उन्हें भव्य स्वागत किए । भरोसा यात्रा कार्यक्रम में पहुंचे लैलूंगा विधान सभा के प्रभारी विभाष सिंह को युवा कांग्रेसियों ने फूलमालाओं के स्वागत किया गया और कॉलेज चौक से नारेबाजी करते हुए वाहनों के काफी लम्बी चौड़ी काफिलों के साथ गर्म जोशी से स्वागत किया गया ।

No comments