Breaking News

नगर पंचायत लैलूंगा कि कार्यवाहक अध्यक्ष बनी सुश्री सुरभी कोसरिया

लैलूंगा :- रायगढ़ जिले के नगर पंचायत लैलूंगा के अध्यक्ष की कुर्सी गिरने के बाद लगभग नौ महिने तक अध्यक्ष विहीन होने के कारण नगर के विकास को ग्रहण लग चुका था । जहाँ राजनीतिक गलियारों में लैलूंगा नगर पंचायत कि निर्वतमान अध्यक्ष जो कि कांग्रेस पार्टी से थीं और कांग्रेस पार्षदों कि पूर्ण बहुमत होते हुए भी अध्यक्ष नही बना पाना समझ से परे है । वही अध्यक्ष को पार्षद गणों के द्वारा आरोप प्रत्यारोप लगाकर पद से पृथक कर दिया गया था । जहाँ बहुत ही राजनीतिक उठापटक तथा जद्दोजहद के बाद छत्तीसगढ़ कि भाजपा सरकार कि नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग से प्राप्त आदेशानुसार आज मुख्य नगर पालिक अधिकारी श्रीमती ममता चौथरी के द्वारा उपरोक्त पत्र को नगर पंचायत सभागार में पढ़ते हुए वाचन कर सुश्री सुरभी कोसरिया को कार्यवाहक अध्यक्ष का कार्यभार सौंपते हुए शपथ ग्रहण कराया गया । जहाँ लैलूंगा विधान सभा के पूर्व विधायक सह पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन सत्यानंद राठिया, भाजपा के वयोवृद्ध नेता मधुकर सिंघानिया, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कपिल सिंघानिया, भाजमुमो प्रदेशअध्यक्ष रवि भगत, लतित यादव, नटवर निगानिया, मनोज कौशिक, अशोक गुप्ता, अरूण राय, थबीरो यादव, विनय जायसवाल, पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमति पूनम/मुन्ना कौशिक, ललित प्रधान, विकास मित्तल, जनक भगत, शंभू सारथी, संतोष यादव, मोहन भगत, लल्लु मुण्डा, प्रमोद वैष्णव, नगर पंचायत स्टाफ विवेक ताम्रकार, हुरदानंद पटेल, रेहान खान, सुश्री बबीता पटेल, इंजीनियर गौरव अग्रवाल, भवानी पण्डा, अवधेश जायसवाल आदि कि गरीमामयी उपस्थिती में शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ । वहीं नगर पंचायत कि सीएमओ ममता चौधरी ने सभी को उज्जवल भविष्य कि शुभकामनाएँ दी ।

No comments