Breaking News

Lailunga Block Label School Opening Ceremony Uper Meddile School Kerabahar 09 Jul. 2024...


👉 लैलूंगा से पत्रकार अशोक भगत कि कलम से ! 

लैलूंगा :- इन दिनों जैसे ही 26 जून को जब से स्कूल खुले हैं, उसी दिन से पूरे प्रदेश में नव प्रवेशी छात्र - छात्रों को बड़े उत्साह के साथ एवं धूम - धाम से शाला प्रबंधन विकास समिति एवं शालेय परिवार कि ओर गर्मजोशी से तिलक, चंदन लगाकर फूल मालाओं से स्वागत करने का परंपरा बन गया है । जबकि कभी किसी जमाने में विद्यार्थियों को स्कूल में पढ़ाने के लिए स्कूली बच्चों को गुरूओं के द्वारा हाथ पैर को बाँध कर लाया जाता था । आज के परिवेश में इसके बिलकुल भिन्न हैं बच्चे जो पढ़ने के इच्छुक होते हैं ने स्वयं चलकर स्कूल पहुंच रहे हैं । जिन्हें छत्तीसगढ़ शासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग के दिशा निर्देशानुर बकायदा पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश दिया जाता है । ऐसे इसलिए किया जाता है ताकि शाला में नव प्रवेशी विद्यार्थियों में जागरूकता लायी जा सके और स्कूली बच्चों में एक जबरदस्त साकारात्मक उर्जा का संचार हो सके इसी आशा और विश्वास के साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश में शाला प्रवेश उत्सव मनाया जाता है । इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के विकास खण्ड लैलूंगा में प्रति वर्ष कि भांति इस वर्ष भी 09 जुलाई 2024 दिन मंगलवार को पूर्व माध्यमिक शाला केराबहार में विकास खण्ड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का मनाया जायेगा । जिसके मुख्य अतिथि होंगे नव निर्वाचित राज्य सभा सांसद माननीय देवेन्द्र प्रताप सिंह, वही लैलूंगा विधान सभा कि विधायक श्रीमति विद्यावती/कुंज बिहारी सिदार कार्यक्रम कि अध्यक्षता करेंगी । जहाँ सभी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं तथा कार्यकर्ताओं के साथ - साथ क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों व आम जनता तथा विकास खण्ड स्तर के विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों कि उपस्थिती रहेगी । जिनके कर कमलों में नव प्रवेशी छात्र - छात्रों को तिलक चंदन लगाकार जोरदार स्वागत सत्कार किया जायेगा । जहाँ स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम कि मनमोहक प्रस्तुती दी जायेगी । उपरोक्त कार्यक्रम के संबन्ध में व्यापक स्तर पर प्रचार - प्रसार किया गया है । जहाँ आपकी उपस्थिती मात्र से पूरे शिक्षा विभाग सहित नव प्रवेशी स्कूली बच्चों का उत्साह वर्धन होगा । उक्ताशय कि जानकारी प्रेस क्लब लैलूंगा को केराबहार में पदस्थ शिक्षक श्रीमान कान्हू राम गुप्ता ने दी ।

No comments