Breaking News

विद्यावती सिदार को मिला कांग्रेस के तीनो त्रिमूर्तियों का साथ... अब जीतेगा हाथ...

विद्यावती सिदार को मिला कांग्रेस के तीनो त्रिमूर्तियों का साथ... अब जीतेगा हाथ...

व्यूरो रिपोर्ट लैलूंगा :-  लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती विद्यावती सिदार के खिलाफ उभरा असंतोष अब धीरे - धीरे खत्म होने लगा है। यह सब मुमकिन हुआ है- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रभावी हस्तक्षेप के कारण । सीएम बघेल की नसीहत व उच्च शिक्षा मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल के समन्वयकारक फौरी उपायों के कारण लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस चुनावी ट्रैक पर आ गई है । पूर्व में यह आशंका व्यक्त की जा रही थी कि विद्यावती सिदार को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद कांग्रेसी कोई बड़ा सियासी धमाका करेंगे मगर ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा है । विधायक चक्रधर सिदार व पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुरेन्द्र सिंह सिदार से आशीर्वाद लेने के बाद श्रीमती विद्यावती सिदार पूरे आत्माविश्वास से लबरेज हैं और पूर्व विधायक हृदय राम राठिया का साथ मिल जाने के बाद श्रीमती विद्यावती की चुनावी जीत की संभावनाएँ और उजली हो गई हैं । विद्यावती सिदार के समर्थन में तीनों ताकतवर नेता खुलकर मैदान में आ गए हैं । वहीं चक्रधर सिंह सिदार , हृदय राम राठिया, सुरेन्द्र सिदार जमीन से जुड़े  नेता और कार्यकर्ता कांग्रेसी तिरंगा लेकर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बना रहे हैं । वर्ष 2003 के बाद कांग्रेस ने पहली बार तमनार ब्लॉक से श्रीमती विद्यावती सिदार को प्रत्याशी बनाया है । चूंकि, श्रीमती सुनीति सत्यानंद राठिया भी तमनार विकासखण्ड का प्रतिनिधित्व करती हैं, इसलिए इस मर्तबे तमनार इलाके में भाजपा को आशातीत लीड मिलने में संदेह है । वहीं लैलूंगा नगर पर इस सीट का पूरा दारोमदार टिका हुआ है ।

No comments