Breaking News

साइकिल चलाओ, पर्यावरण बचाओ के सन्देश लेकर छत्तीसगढ़ घुमकर गृह ग्राम पहुचा प्रमोद सिदार...

साइकिल यात्रा कर पर्यावरण बचाने कर रहे लोगों को जागरूक, जन-जन का मिला सहयोग


प्रमोद सिदार साइकिल यात्रा कर लोगों से पर्यावण बचाने की कर रहे अपील छत्तीसगढ़ के 33 जिलों की यात्रा कर आज पहुँचा अपना गृहग्राम 

साइकिल चलाओ, पर्यावरण बचाओ : साइकिल यात्रा कर पर्यावरण बचाने कर रहे लोगों को जागरूक, जन-जन का मिला सहयोग


लैलूंगा अग्रसेन चौक पर पूर्व विधायक हृदय राम राठिया ने माला पहनाकर किया स्वागत 


 लैलूंगा । रायगढ़ जिले में पर्यावरण को बचाने के लिए जागरूकता अभियान की शुरुवात करते हुए पूरे छत्तीसगढ़ में सायकल से यात्रा करते हुए आज अपने गृहग्राम पहुँचा प्रमोद सिदार भारी संख्या के बीच पूर्व विधायक हृदयराम राठिया ने किया स्वागत वही सर्व आदिवासी समाज के लोगो ने भी किया स्वागत पर्यावरण बचाव अभियान के तहत 27 वर्षीय प्रमोद सिदार अपनी साइकिल पर पूरे छत्तीसगढ़ की यात्रा करते हुए 33 जिलों का भ्रमण किया है अपनी इस यात्रा के दौरान प्रमोद लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया प्रमोद के इस प्रयास को लोगों का भी सहयोग मिला है 
लगातार बिगड़ते पर्यावरण से ग्लोबल वार्मिंग यानी वैश्विक तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है जिसकी वजह से जलवायु में भी भारी परिवर्तन देखने को मिल रहा है। इसके कारण तूफान, बाढ़, सूखा जैसे प्राकृतिक आपदाओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। एक तरफ जहां दुनिया भर के देश इस प्राकृतिक समस्या के समाधान के लिए प्रयासरत हैं इसी कड़ी में लैलूंगा के कमरगा गांव रहने वाला प्रमोद भी पर्यावरण संरक्षण के लिए साइकिल यात्रा कर लोगों को जागरूक करने पूरे प्रदेश की यात्रा की हैं। 

 प्रमोद सिदार अपनी साइकिल से यात्रा लैलूंगा से जशपुर जिला होते हुए सरगुजा बलराम कोरिया करते हुए निकले प्रमोद साइकिल पर "साइकिल चलाओ, पर्यावरण बचाओ" का नारा लेकर पूरे छत्तीसगढ़ की यात्रा किया हैं। इस यात्रा के दौरान लोगों को बिगड़ते पर्यावरण के बारे में जागरूक किया प्रमोद से पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जैसे-जैसे लोगों की आर्थिक स्थिति सुधर रही है वैसे-वैसे घर-घर वाहनों की संख्या भी बढ़ रही है, जिससे लगातार क्लोरो-फ्लोरो-कार्बंस की उत्त्पत्ति में वृद्धि हो रही है और पर्यावण दूषित होता जा रहा है। इसलिए लोगों से पर्यावरण बचाने के लिए साइकिल चलाने की अपील कर रहे है वही अपने जन्मदिन या कोई बड़ा त्यौहार और आने वाले नव वर्ष में एक पेड़ लगाकर इस अभियान का हिस्सा लेने की अपील की है प्रमोद ने बताया कि हर जगह से रिस्पांस मिला और कई लोगो ने उन्हें एक पेड़ लगाकर फ़ोटो भी शेयर किए है वही लैलूंगा के कन्या हाई स्कूल में बच्चों को वनों को बचाने और पौधे लगाने की अपील किया गया है। प्रमोद ने बताया कि उनकी इस यात्रा को अच्छा प्रतिसाद मिला है लोग उनकी बातों को सुनते और समझते हैं और वहीं इस मुहिम में जन-जन का सहयोग भी मिला है।

No comments