Breaking News

पानी से भरे खदान मे कार गिरने से महिला सरपंच सहित एक ही परिवार के 04 लोगों की मौत , पुलिस ने चार शव किये बरामद...!!



15 वर्षीय बेटी ने तैरकर बचाई जान….


सारंगढ़:- पानी भरे खदान में कार गिरने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत 4 हो गई। वहीं कार में बैठी 15 साल की लड़की किसी तरह पानी से तैरकर सुरक्षित बाहर आ गई, दिल दहालने वाली यह घटना छत्तीसगढ़ के नवगठित सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सारंगढ़ थाना क्षेत्र की है। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने चारों शव को बरामद कर लिया था। जानकारी के मुताबिक, सारंगढ़ थाना क्षेत्र के ही टिमरलगा के सरपंच महेंद्र पटेल अपने माता पिता, पत्नी और 15 वर्षीय बेटी के साथ ओडिशा से लौट रहे थे। तभी गांव से पहले खदान के पास शौच जाने के लिए कार को रिवर्स करने के दौरान गाड़ी नीचे पानी से भरे खदान में जा गिरी। इस हादसे में लड़की तैरकर बाहर निकल आई। राहगीरों की मदद से हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस ने रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया। पुलिस को पहले एक शव बरामद किया तथा अन्य वाहन में फंसे शव को बाहर निकालने के लिए पुलिस गोताखोरों की मदद ली गई तथा गड्ढे में गिरे वाहन को हाइड्रा की मदद से बाहर निकाला गया तथा घटना में मृत चारों शव बरामद कर लिया गया है।
मामले में सारंगढ़ जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्ष महेश्वर नाग का कहना है कि बच्ची के बयान के आधार पर यह घटना को कार को रिव्हर्स करने के दौरान घटी, चूंकि अंधेरे के चलते कार चला रहे महेन्द्र पटेल को पीछे खाई का एहसास नही था और रिव्हर्स करते समय कार गहरी खाई में समा गई, जिससे चार की मौत हो गई और बच्ची कार का कांच खोलकर जैसे तैसे बाहर आ गई। पुलिस द्वारा चारों शव को बरामद कर लिया है आगे की कार्यवाही जारी है!!

एएसपी महेश्वर नाग

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सारंगढ़-बिलाईगढ़)

No comments