Breaking News

लैलूंगा में युवक कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद परिजनों तथा भाजपा नेताओं ने शव को सड़क पर रखकर किया चक्काजाम...


पंचायत टुडे - लैलूंगा :- दिनांक 17 दिसम्बर को धोबी समाज के एक महिला के द्वारा अपने बच्चे का जन्मदिन मनाया जा रहा था । जिसमें कुछ ईसाई समुदाय के लोग भी वहाँ पर पहुँचे हुए थे ।  जहाँ भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष रवि भगत एवं संतोष यादव ने अपने साथियों के साथ उनके घर में पहुचे जिसके बाद वहाँ पर  विवाद की स्थिति निर्मित हो गई और चार लोगों को पुलिस थाना लाया गया । थाने में उपरोक्त मामले में लिखित आवेदन देने के बाद संतोष यादव, ललित यादव, सोनू यादव, विकास यादव घर जा रहे थे । तभी वहाँ एक युवक  और एक नाबालिक लड़की से कहासुनी तथा विवाद हो गया था । जिसमें नाबालिक लड़की के रिपोर्ट पर नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में चार लोगों के ऊपर 354 तथा पास्को एक्ट के तहत पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायीक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया था ।  जिसमें जमानत के पश्चात ललित यादव नामक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । जिसके बाद परिजनों ने शव लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लैलूंगा के सामने बीच सड़क पर भाजपा नेताओं के मृतक के शव को सामने रखकर प्रदर्शन किया जा रहा था । जिसके कारण लगभग 11: 00 बजे से सायं 4:30 बजे तक चक्काजाम रही । वहीं आपको बता यह भी दें कि मृतक के परिजनों द्वारा उचित मुआवजे की मांग और उच्च स्तरीय जाँच की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा था ।  जहाँ धरमजयगढ़ एस. डी.ओ. पी. दीपक मिश्रा के द्वारा बहुत समझाने के बावजूद वे नही समझ रहे थे । और लगातार यह आरोप लगाया जा रहा था,  कि झूठे आरोप के दबाव में युवक की जान गई है । उसके परिवार को 50 लाख रूपये मुआवजा दिया जावे तभी पोस्टमार्टम हो कहा जा रहा था । बड़ी मुश्किल से एसडीएम और एसडीओपी के समझाइस के बाद लगभग 4:30 बजे शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया गया । वहीं भूपेश बघेल मुर्दाबाद के नारे खूब लगाए गए एवं प्रदर्शनकारियों में भाजपा के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी  भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत पूर्व  मंत्री सत्यानंद राठिया, उमेश अग्रवाल, गुरुपाल भल्ला, सहित जिले से भाजपा के दिग्गज नेता मौजूद रहे वहीं स्थानीय प्रशासन के साथ पुलिस एसडीओपी, लैलूंगा घरघोड़ा और तमनार थाना प्रभारी सहित भारी बल मौजूद रही ।

No comments