Breaking News

ग्राम पंचायत विजयनगर के ग्राम कंड्रजा के ग्रामीण विद्युत ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण लगभग सप्ताह भर से रात के अंधेरे में रहने को मजबूर !




 पंचायत टुडे - धरमजयगढ़ :-  रायगढ़ जिले के विकास खण्ड धरमजयगढ़ के अंतिम छोर रायगढ़ और सरगुजा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के ग्राम पंचायत विजयनगर के आश्रित ग्राम कंड्रजा में लगभग पिछले एक सप्ताह से ट्रांसफॉर्मर खराब होने के कारण विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है। आपको बता दें कि पुरा इलाका हाथी प्रभावित क्षेत्र है जिसके कारण जान माल का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने यह भी बतायाे कि गाँव का ट्रांसफार्मर पिछले दिनों की हुई भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से ब्लॉस्ट हो गया। जिसके बाद से पूरे गाँव की विद्युत लाइट नहीं जल रही है। इसके अलावा ग्रामीणों ने यह भी बताये कि बरसात का मौसम होने से गाँव में सांप, बिच्छू कि काटने का डर बना रहता है। ऐसे में किसी को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। लंबे समय तक बिजली गुल होने के कारण ग्रामीण कभी भी इसके संपर्क में आ सकते हैं। जिसके कारण सर्पदंश और बिच्छू के काटने का खतरा बना रहता है। वहीं विधुत विभाग को इसकी जानकारी होने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दे रही है। अब यह देखना होगा की समाचार चलने के बाद स्थानीय प्रशासन की ओर से क्याकार्यवाही कि जाती है, यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा।

No comments