Breaking News

ग्राम पंचायत तालगाँव के भेलवाँ टिकरा मुहल्ला के ग्रामीण इक्कीसवीं सदी में भी सड़क जैसे मूलभूत सुविधाओं से हो रहे वंचित...


 

पंचायत टुडे -  धरमजयगढ़ :-  रायगढ़ जिले के विकास खण्ड धरमजयगढ़ के ग्राम पंचायत तालगाँव भेलवाँ टिकरा मुहल्ले के ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाओं के अभाव में ग्रामीण  गुजर बसर करने को मजबूर, गाँव के मुख्य मार्ग से लेकर इस मुहल्ले को ग्रामीणों को आज सड़क उपलब्ध नही हो सका है। पुराने जमाने की कच्ची सड़क पूरी तरह से खराब हो चुकी है। वहीं ग्राम पंचायत तालगाँव के सरपंच - सचिव से इस सबंध में कई बार ग्रामीणों ने आवेदन - निवेदन कर चुके हैं। किन्तु चुनाव जीतने के बाद ना तो सरपंच इस सड़क को लेकर कोई प्रयास करते हैं। और ना ही विभागीय अधिकारी, कर्मचारी इस ओर कोई ध्यान दे रहे हैं। तालगाँव ग्राम पंचायत के इस मुहल्ले लोग सब गरीब व आदिवासी परिवार से हैं।  ग्रामीणों ने बताया कि उक्त कच्ची सड़क गाँव तथा शहर को जोड़ती है। परन्तु बरसात के दिनों में यहाँ के निवासियों को आवागमन करने में बहुत परेशानियों सामना करना पड़ता है। गाँव के ग्रामीण सड़क निर्माण के लिए कई बार सांसद, विधायक से लेकर कई जन प्रतिनिधियों को अवगत करवाया गया है। लेकिन इस सड़क का निर्माण कार्य नहीं हो रहा है। हालात तो कई बार ऐसे होते हैं, कि गाँव में बारात आने पर दूल्हे को कंधे पर उठाकर इस बस्ती तक पहुँचाया जाता है। ऐसे में यहाँ के सड़क की मांग को लेकर अब और कब तक इन्हें भटकना पडेगा इसका तो भगवान ही मालिक है।

No comments