Breaking News

लैलूंगा विधान सभा प्रभारी रजनीश तिवारी पहुंचे विधायक चक्रधर सिंह सिदार के घर, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा !


लैलूंगा :- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के विधान सभा लैलूंगा के वर्तमान विधायक चक्रधर सिंह सिदार को कांग्रेस प्रत्याशी विद्यावती सिदार के पक्ष में खुलकर व्होट मांगने के लिए समन्वय स्थापित करने को लेकर रायगढ़ जिले के लैलूंगा विधान सभा प्रभारी रजनीश तिवारी एवं अलतरा के पूर्व विधायक चुन्नी लाल साहू के साथ विधायक चक्रधर सिंह सिदार के गृह ग्राम कटकलिया जाकर साथ में बैठकर चुनाव जीतने कि रणनीति पर चर्चा किया गया । साथ में नाराज कार्यकर्ताओं को मना बुझाकर एक सूत्र में बांधकर कांग्रेस प्रत्याशी विद्यावती सिदार को प्रचण्ड मतों से विजयी दिलाने के संबन्ध में विस्तार से बात किया गया । वहीं आपको बता दें कि वर्तमान विधायक चक्रधर सिंह सिदार का टिकिट कटने से बहुत से कांग्रेस कार्यकर्ता अभी भी नाराज हैं और जिन्हें हर संभव मनाने का प्रयास किया जा रहा है । चुनाव है इस लिहाज से भाजपा और कांग्रेस के कुछ छुट पुट कार्यकर्ता एक पार्टी को छोड़कर दूसरी पार्टी में चले जाते हैं वह उनकी स्वविवेक पर निर्भर करता है । फिर कांग्रेस पार्टी के नाराज कार्यकर्ताओं में एक जुटता लाने का रजनीश तिवारी एवं पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू के द्वारा सभी बिन्दूओं पर ध्यान देते हुए कार्यकर्ताओं दम पर चुनाव जीतने की रणनीति पर कार्य किया जा रहा । विस्वत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विधान सभा प्रभारी रजनीश तिवारी चुनाव मैदान में डटे हुए हैं । उस कारण कांग्रेस पार्टी में एक जबरदस्त मजबूती आई है और कर्यकर्ताओं काम करने की उत्सुकता दुगनी हो गई है । अब यह देखना होगा कि विधान सभा लैलूंगा कि प्रत्याशी श्रीमती विद्यावती सिदार को 17 नवम्बर 2023 को होनीे वाली विधान सभा चुनाव में कितना फायदा होगा यह तो समय आने वाले समय पर ही पता चल सकेगा ।

No comments