Breaking News

नगर पंचायत लैलूंगा के अध्यक्ष की कुर्सी पर मण्डराने लगा खतरा...


लैलूंगा :- रायगढ़ जिले के लैलूंगा नगर पंचायत हमेशा की तरह किसी न किसी मुद्दे को लेकर सुर्खियों में रहना मानो लैलूंगा नगर पंचायत के फितरत में सुमार है । वहीं विश्वसत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत लैलूंगा के कुल 15 वार्ड पार्षदों में से एक तो महिला पार्षद का निधन हो गया है । बाकी बचे चौदह वार्ड पार्षदों में से ग्यारह वार्ड पार्षद नगर पंचायत लैलूंगा के अध्यक्ष की कुर्सी को गिराने के लिए लामबंध हो गये हैं, वहीं आपको यह भी बता दें कि ग्यारह पार्षद अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए एक जुट होकर संयुक्त हस्ताक्षर कर सभी ने एक राय होकर अधोहस्ताक्षर करके पत्र प्रेरित कर दिया गया है । अब यह देखना होगा की नगर पंचायत लैलूंगा की कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष श्रीमती मंजु मित्तल कुर्सी को रिगने से बचा पाने में कितना सफल हो पाती हैं या नहीं । यह तो खैर चुनावी प्रक्रिया का मामला है, परन्तु समय पर सब सच्चाई सामने आ जायेगी जब अविश्वास प्रस्ताव का सम्मिलन होगा । वहीं आपको यहभी बता दें की कुछ महिने या कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ के कई नगरीय निकायों में अध्यक्षों की कुर्सियाँ गिराने और उठाने की उठापटक के बीच रायगढ़ जिले के कई नगरीय जैसे धरमजयगढ़, घरघोड़ा के बाद अब बारी है लैलूंगा नगर पंचायत की अध्यक्ष की कुर्सी पर खतरा मंडराने लगी है । अब तो समय ही तय करेगा की नगर पंचायत लैलूंगा के कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष की कुर्सी कितना मजबूत है । अविश्वास प्रस्ताव का सम्मिलन से साफ हो जायेगा ।

1 comment

Anonymous said...

जो भी जानकारी देवें कृप्या विस्तार से देवें आधा पल्ले पड़ता है आधा नही।