Breaking News

जनपद पंचायत लैलूंगा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विरेन्द्र सिंह राय के कमिशनखोरी से परेशान सरपंच - सचिव...

लैलूंगा :- इन दिनों छत्तीसगढ़ प्रदेश के रायगढ़ जिले के जनपद पंचायत लैलूंगा में पदस्थ प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी विरेन्द्र सिंह राय के द्वारा कि जा रही कमिशनखोरी तथा लूट खसोट से विकास खण्ड लैलूंगा के समूचे ग्राम पंचायतों के सरपंच - सचिव तथा रोजगार सहायक से लेकर आम जनता में सीईओ की कारगुजारियों से त्राहीमाम मची हुई है । इससे पूर्व में कुछ दिनों के लिए सीईओ विरेन्द्र सिंह राय के स्थान पर किसी अन्य अधिकारी को जनपद पंचायत लैलूंगा का सीईओ नियुक्त किया गया था । उस समय कुछ दिनों के लिए जनप्रतिनिधियों सहित सभी सरपंच - सचिवों तथा ग्राम रोजगार सहायकों ने राहत की सांस ली थी । किन्तु उपरोक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी के सेवा निवृत हो के बाद से पुन: सीईओ विरेन्द्र राय की पदस्थापना होने के बाद प्रत्येक कार्यों के हिसाब से बकायदा भरे सभागार में खुलेआम सरपंच - सचिवों को घूस व कमिशन की राशि को मांगने लग जाते हैं । मुख्यलाय जनपद पंचायत लैलूंगा में सरपंच - सचिव कुछ भी काम का चेक कटवाना चाहें तो बिना कमिशन की रूपये दिये बिना एक पत्ता तक नहीं हिलता । 
जबकी प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार के द्वारा जीरो टॉलरेंस की बात की जाती है । और यहाँ बाकायदा किस - किस ग्राम पंचायत से कितना रूपये कमिशन लेना देना है, सीईओ साहब की गुप्त डायरी में लेखा जोखा रखा जाता है । जो व्यक्ती कमिशन की राशि समय पर उनके निवास पर नहीं पहुंचाते हैं उनके लिए भरे सभागार में सामुहिक रूप से ताली बजवाकर उन्हें बेईज्जत किया जाता है । जाहे वह महिला व पुरूष सरपंच - सचिव क्यों न हो या चाहे क्यों न ग्राम रोजगार सहायक हों सभी के साथ यही फॉर्मुला अपनाया जाता है । यही लूट खसोट एवं घूसखोरी तथा कमिशन के चक्कर में कई ग्राम पंचायतों के सरपंच - सचिव तथा जनपद सदस्य जनपद के बैठक में जाने से तकराते हैं । इस बात की जानकारी कई दफे जिला स्तर के अधिकारी कर्मचारियों को भी लोगों के द्वारा अवगत कराया जा चुका है । लेकिन वही घास के तीन पात कोई भी अधिकारी कर्मचारी सबके सब कमिशन के आगे सब नत मस्तक हैं । आखिर बेचारी आम जनता जाये तो कहाँ जाये चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोल बाला है । कोई भी पंचायत का निर्माण कार्य को जाकर देख लें किसी में भी गुणवत्ता युक्त निर्माण कार्य नही हो रहा है । चारों तरफ भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार देखने को मिल जायेगा प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार के योजनाओं के साख में बट्टा लगना तो मुख्य कार्यपालन अधिकारी विरेन्द्र सिंह राय जैसे अधिकारी से ही कोई सीखे । न कि गोठान में गोबर खरीदी होती है और न ही किसी किसान को शासन - प्रशासन के किसी योजना का लाभ मिल रहा हो ऐसा सोचना तो आपने आप में किसी मूर्खता के कम नही है । सारे के सारे खेल कागजी दस्तावजों तक ही सिमट कर रह गये हैं । ऐसे में क्षेत्र में क्या विकास हो रहा होगा ? यहाँ तो विकास की बात की कल्पना करना भी कोई बेईमानी से कम नही है । और निकट भविष्य में विधान सभा चुनाव को लेकर अचार संहिता लगने वाली है । आखिरकार आम जनता में क्या संदेश जा रहा होगा जिसे आप स्वयं अंदाजा लगा सकते हैं ।

No comments