Breaking News

उराँव सामाज भवन के लिए लैलूंगा विधायक ने दी 10 लाख रूपये की सामाजिक भवन


बड़े ही धूमधाम से किया गया भूमि पूजन कार्यक्रम !
लैलूंगा :- दिन सोमवार को ग्राम बिरसिंघा में उराँव समाज के सामाजिक भवन का भूमि पूजन मुख्य अतिथि माननीय चक्रधर सिंह सिदार विधायक लैलूंगा उपाध्यक्ष मुख्य मंत्री अधोसंरचना उन्नयन एवम विकास प्राधिकरण, विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण पैंकरा सरपंच बिरसिंघा श्रीमती बसन्ती भगत जी, उपसरपंच सुनील भगत समाज के क्षेत्रीय सरपंच दुखसिंह भगत समाज के अध्यक्ष रविभगत कार्यकारी अध्यक्ष, नोहर साय भगत एवं प्रबुद्धजन मंचसीन रहे ।
कार्यक्रम निर्धारित समय पर शुरू हुआ,मुख्य अतिथि का स्वागत सत्कार कुड़ामाई एवं रामपुर से आए करमा पार्टी ने की । भूमि पूजन में गांँव के बैगा एवम विलोचन भगत के मंत्रोच्चार के साथ पूजन कर सभी अतिथियों का तिलक लगाकर भवन भूमि के पूजन के लिए आग्रह की । मुख्य अतिथि ने भूमि पर पहली नींव के लिए गैंती चलाया गया । तत्पश्चात मंचस्थ स्वागत माल्यार्पण हुआ, इस कड़ी में समाज के सभी कर्मचारी भी मुख्य अतिथि के हाथों से गमछा से सम्मानित किए गए । स्वागत भाषण कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री पी एस भगत जी ने बहुत ही मार्मिक और गंभीरता जैसे शब्दों से स्वागत भाषण दी।माननीय विधायक ने ग्राम बिरसिंघा और अपने गांव कटकलिया के आपसी मधुर एवम व्यवहार रिश्ते को याद करते हुए कहा कि दोनों ही गांव विकास और विकसित होने की दृष्टि से आदर्श गांव है । यहां के व्यक्ति विभिन्न विभागों में सभी क्षेत्रों में सरकारी नौकरी में पदस्थ होकर अपने गांव का नाम रोशन करते हुए लैलूंगा का नाम भी रोशन कर रहे हैं चाहे वह खेलों में हो । भवण निर्माण के बारे में उन्होंने स्पष्ट कहा कि भवन निर्माण गुणवत्तपूर्ण हो और समय पर पूरा हो साथ ही उन्होंने ईच्छा जताई कि अपने ही हाथो से उरांँव समाज भवन का भूमिपूजन हुआ है तो लोकार्पण भी उनके ही हाथों से हो । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व उपसभापति श्री पनत राम भगत ने मंच के माध्यम से कहा कि समाज की एकता और अखंडता को मजबूत बनाए रखने के लिए अपने लोगों से निरन्तर संवाद की आवश्यकता है ताकि लोग एक दूसरे के साथ जुड़े रहें । लैलूंगा उरांव समाज के अध्यक्ष रवि भगत ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी मन्चस्थ अतिथियों का सभा में उपस्थित सभी क्षेत्रों से आए हुए जनमानस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र में बहुत सारे विधायक बनें लेकिन सबसे सरल सहज रूप से व्यवहारिक विधायक हैं तो वे इकलौता विधायक हैं चक्रधर सिंह सिदार । समाज के युवा वर्ग को भी आगे आने का आह्वान किया । सभी को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।मंच का संचालन श्री लालसाय भगत ने की। समाचार लेख श्री अर्जुन भगत सह सचिव उरांव समाज लैलूंगा के द्वारा दी गई ।

No comments