Breaking News

ग्राम पंचायत बसंतपुर के सरपंच - सचिव के द्वारा किया गया लाखों रूपये का गोलमाल...


 लैलूंगा से पत्रकार अशोक भगत की रिपोर्ट
पंचायत टुडे - लैलूंगा :- रायगढ़ जिले के सुदूर आदिवासी अंचल लैलूंगा के ग्राम पंचायत बसंतपुर के सरपंच  श्रीमती शिवती पैंकरा व सचिव निलाम्बर चौहान के द्वारा पंचायत के विभिन्न मदों की शासकीय राशि का भारी व्यापक मात्रा में भ्रष्टाचार करने का मामला प्रकाश में आया है । जिसे देख कर किसी के भी पैरों तले जमीन खिसक जायेगी । दरअसल यह मामला इस प्रकार है कि ग्राम पंचायत बसंतपुर के आश्रित ग्राम जमुना में जगदीश घर से मनोज घर तक नाली निर्माण के नाम पर कुल 2, 09, 320/- शब्दों ( दो लाख नौ हजार तीन सौ बीस रूपये ) की राशि आहरण कर गबन कर लिया गया है । नाली मरम्मत के नाम पर 37, 105 /- शब्दों ( सैंतिस हजार एक सौ पाँच रूपये ) तथा स्ट्रीट लाईट लगाने के नाम पर कुल 2, 28, 400/- शब्दों में ( दो लाख अट्ठाईस हजार चार सौ रूपये )  का आहरण कर गबन किया गया है ।
 वहीं ग्राम बसंतपुर बस्ती में लगातार कागजों में दो बार नहानी घर निर्माण के नाम पर कुल 1, 08, 420/- शब्दों में ( एक लाख आठ हजार चार सौ बीस  रूपये ) की राशि आहरण कर गबन किया गया है । इतना ही नहीं ग्राम पंचायत बसंतपुर में पंचायत भवन की रंगाई पोताई के नाम पर 1, 44, 545/- शब्दों में ( एक लाख चौवालिस हजार पाँच सौ पैंतालिस रूपये ) आहरण कर गबन कर लिया गया है । इतने मे भी सरपंच - सचिव का मन नहीं भरा तो हैण्ड पम्प मरम्मत के नाम पर कुल 4, 09, 300/- शब्दों में ( चार लाख नौ हजार तीन सौ रूपये ) आहरण कर गबन करने का मामला उजागर हुआ है । वहीं आपको यह भी बताते चलें की हद तो तब हो गई जब ग्राम पंचायत बसंतपुर के सरपंच - सचिव का इतने अधिक मात्रा में भ्रष्ट्राचार करने के बाद भी पेट नहीं भरा तो क्रांक्रिटिंग सी. सी. रोड़ निर्माण कार्य के नाम पर 1, 90, 238/-  शब्दों में ( एक लाख नब्बे हजार दो सौ अड़तिस रूपये ) रूपये को आहरण कर खा गये और डाकार तक नहीं लिये । सभी कार्यों को कागजों में ही निर्माण करा कर शासन - प्रशासन के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के नाम पर दी गई कई - कई लाख रूपये की राशियों को गोलमाल किया गया है । अब यह देखना होगा कि लाखों रूपये के गड़बड़ी करने वाले सरपंच - सचिव पर कब और क्या कार्यवाही की जायेगी । इसे तो आने वाला वक्त ही बतायेगा ।

No comments