Breaking News

लैलूंगा विधायक ने तकनीकी त्यागपत्र प्राप्त कर्मचारियों को परीक्षा अवधि से मुक्त रखने हेतु मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

लैलूंगा :- छत्तीसगढ़ नियमित शिक्षक भर्ती परीक्षा 2019 में बहुत सारे सहायक शिक्षक एवं शिक्षकों ने शिक्षक एवं व्याख्याता के पद में जाने हेतु विभागीय अनुमति लेकर हजारों की संख्या में परीक्षा लिखे थे गौरतलब है कि  सैकड़ों की संख्या में चयनित भी हुए हैं । लेकिन 10 से 15 वर्षों से कार्यरत इन अनुभवी शिक्षकों का वेतन पूर्व से भी 8 से 10 हजार कम हो गया । क्योंकि विभाग इन्हें भी फ्रेशर्स की भांति ही वेतन संरक्षण ना प्रदान करते हुए 70%, 80% और 90% स्टाइपेंड दे रही है । इसी को दूर करने के लिए तथा इनको परविक्षा अवधि में नहीं रखने के लिए तकनीकी त्याग पत्र प्राप्त विभागीय अनुमति पत्र धारी शिक्षक संवर्ग लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार के हाथों ज्ञापन सौंपा गया । उन्होंने उपरोक्त समस्या को मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष बात रखने एवं निराकरण करने का आश्वासन दिया है । पूर्व में भी विभागीय अनुमति कर्मचारियों को पूर्व सेवाओं का लाभ मिलता रहा है तो उन्हें भी लाभ मिले ऐसा आश्वासन दिया गया है । माननीय विधायक ने तत्काल मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के नाम पत्र लिखते हुए अनुरोध किया है कि तकनीकी त्यागपत्र धारी शिक्षकों को परीक्षार्थी एवं स्टाइपेंड से मुक्त रखा जावे ।
ज्ञापन के इस अवसर पर विभागीय अनुमति प्राप्त शिक्षकों में मुख्य रूप से प्रेम साय सिदार, दामोदर पटेल, सफी अहमद, कुंजेसर कुजूर, मोहित पैंकरा, विनोद कुमार पटेल, प्रीतम सिंह, भुगेंद्र कुमार यादव , सागर प्रसाद यादव, हेमंत चौहान आदि उपस्थित रहे ।

No comments