Breaking News

नि:शुल्क सरस्वती सायकल योजनान्तर्गत 32 बालिकाएँ हुई लाभान्वित



 धरमजयगढ़ :- रायगढ़ जिले के सुदूर आदिवास वनांचल में स्थित विकास खण्ड धरमजयगढ़ अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटाईपाली (सी.) की 32 छात्राओं को निः शुल्क सरस्वती सायकल योजना के तहत सायकल वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मालती राठिया, जनपद पंचायत धरमजयगढ़ के उपाध्यक्ष रमेश कुमार अग्रवाल, ग्राम पंचायत बोजिया के सरपंच श्रीमती मानमती राठिया, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रविशंकर सारथी, शाला विकास समिति के अध्यक्ष हरिराम राठिया, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि नीलाम्बर राठिया, सरपंच प्रतिनिधि नंद कुमार राठिया, कटाईपाली (सी.) ग्राम के गौंटिया वजन सिंह राठिया, राजकुमार बेहरा, सिंग राज राठिया, मानसिंह राठिया, प्रेम दास महंत, नरेंद्र यादव, सीएससी भुनेश्वर प्रसाद पटेल, सीएससी, जसवंत राठिया, सीएससी भाकुलाल राठिया, सहित भारी संख्या में बालक बालिकाएँ एवम शिक्षक शिक्षिकाओं की गरिमामयी  उपस्थिति में कुल 32 बालिकाओं को सायकिल वितरण किया गया। विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रवि सारथी ने अच्छी शिक्षा ग्रहण कर परिवार समाज व विद्यालय का नाम रौशन करने की प्रेरणा दी। रमेश अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस विद्यालय के सभी शिक्षक आप लोगों को अच्छी शिक्षा मिले आपका मन इस विद्यालय में लगा रहे इसके लिए कितना सुंदर वातावरण बनाए हैं। अब आप लोगों को अच्छी शिक्षा ग्रहण करना है। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि नीलांबर राठिया ने उदाहरण के माध्यम से बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्राप्त कर अपने भविष्य को संवारने हेतु प्रेरित किया। इस गरिमामय समारोह का संचालन प्रभारी प्राचार्य राजीव गुप्ता ने किया।

No comments