Breaking News

विधान सभा चुनाव को लेकर क्षेत्रीय कंवर समाज का बैठक ग्राम औराईमुड़ा में संपन्न !




👉 100 से भी अधिक समाज प्रमुखों ने बैठक में लिए हिस्सा ।

लैलूंगा :- रायगढ़ जिले के लैलूंगा विधान सभा चुनाव में प्रत्यासी चयन को लेकर चन्द्रवंशीय कंवर समाज के समाज प्रमुखों का विकास खण्ड तमनार के ग्राम औराईमुड़ा में दिनांक 23 सितम्बर 2023 को एक सामाजिक बैठक का आयोजन किया गया था । जिसमें रायगढ़ जिले के खासकर लैलूंगा विधान सभा क्षेत्र के लगभग 100 से भी अधिक कंवर समाज के समाज प्रमुखों ने बैठक में हिस्सा लिए । जहाँ सभी समाज प्रमुखों ने एक स्वर में कंवर समाज के प्रत्याशी के पक्ष में व्होट करने संबन्ध में प्रस्ताव रखा गया था । जिसे कंवर समाज के सभी प्रमुखों ने ध्वनि मत से प्रस्ताव पारित किया गया । वहीं आगामी विधान सभा चुनाव 2023-24 में जो भी प्रत्यासी होगा उसे कंवर समाज भारी मतों से व्होट देकर विजयी करायेगा । उपरोक्त बैठक में कंवर समाज अध्यक्ष मेहत्तर राठिया औराईमुड़ा, जयकुमार राठिया संबलपुरी, नमीराम राठिया आमापाली गुड़गुड़, नेहरू लाल राठिया मोहनपुर लैलूंगा, घसिया राम राठिया, कन्हैया राठिया, घनश्याम राठिया, ईश्वर राठिया, भमरबर राठिया तिलगा भगोरा, बसंत राठिया केराखोल, चरण सिंह राठिया, गणेश राठिया सहित लगभग 100 से भी अधिक समाज प्रमुख उपस्थित रहे । वहीं आपको यह भी बता दें कि लैलूंगा विधान सभा में कंवर जन जाति के मतदाताओं की संख्या लगभग 70 से 75 हजार है । ऐसे में कंवर समाज के प्रत्यासी के पक्ष में व्होट करने का यह फैसला अपने आप में एक ऐतिहासिक निर्णय है । चाहे वह किसी भी पार्टी का प्रत्यासी हो किन्तु प्रत्यासी के अनुसार निर्भर करेगा कि पार्टी किसे टिकट देती है । किस कंवर आदिवासी नेता का लैलूंगा विधान सभा क्षेत्र में सर्वाधिक जनाधार है । इसे यदि पार्टी सोच समझकर प्रत्यासियों का चयन करती है तो इस बार लैलूंगा विधान सभा से दमदार विधायक चुनकर आ सकता है ।

No comments