Breaking News

लैलूंगा विधान सभा से भाजपा के लिए बेहतर प्रत्याशी साबित हो सकती हैं सुषमा खलखो...

👉 लैलूंगा से अशोक भगत की रिपोर्ट !

👉 भारतीय जनता पार्टी में कड़ी मेहनत के बलबूते कर रही हैं प्रबल दावेदारी...

लैलूंगा :- आगामी विधान सभा चुनाव 2023-24 को कुछ महीने शेष रह गये हैं प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुकी है । सभी राजनैतिक पार्टियों ने जीत हार को लेकर प्रत्याशियों के चयन तथा समीक्षा करते हुए टिकट कि बंटवारे की प्रक्रिया बहुत तेजी से चल रहा है । भाजपा ने पहले ही 21 प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतार कर राजनीतिक सरगर्मियाँ तेज कर दी है । तो वहीं टिकट के बंटवारे को लेकर कांग्रेस भी उलझ गई है । वहीं विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा विधान सभा से भाजपा में लगभग आधा दर्जन से भी अधिक दावेदार हैं ।लेकिन इनमें से सबसे मजबूत दावेदार के रूप में सुषमा खलखो का नाम आ रहा है। दूसरे नम्बर पर पूर्व विधायक सुनीति राठिया का नाम आ रहा है। बताया जा रहा है कि लगातार श्रीमती सुषमा खलखो विधान सभा क्षेत्र में सघन जन संपर्क कर घर - घर दौरा कर लोगों से मिल जुल रही हैं । केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे में लगातार प्रचार प्रसार कर रही हैं । उनकी कड़ी मेहनत देख भाजपा के दावेदारों के साथ भाजपा के आला नेता भी हैरत में हैं । श्रीमती सुषमा खलखो दो बार जनपद पंचायत सदस्य रह चुकी हैं, वर्ष 2003 से लगातार भाजपा में सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में काम करते आ रही हैं। वर्तमान में  महिला युवा मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष के दायित्व का निर्वहन कर रही हैं। इसके अलावा इन्हें पार्टी ने जितने भी दायित्व दिये हैं । श्रीमती सुषमा खलखो ने उन दायित्वों को सही ढंग से निर्वहन किया है । अब इस बार के चुनाव में सुषमा खलखो ने लैलूंगा विधान सभा क्षेत्र से दावेदारी की है । उनकी प्रबल दावेदारी और लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहने से वहाँ के लोगों में जन चर्चा का विषय बना हुआ है ।  सुषमा खलखो ही भाजपा के लिए सही और बेहतर प्रत्याशी हो सकती हैं ऐसा माना जा रहा है । लैलूंगा विधान सभा में मतदाता हर बार विधायक के चेहरे को बदल देते हैं। ऐसे में कांग्रेस के विधायक चक्रधर सिंह सिदार को कड़ी टक्कर देने में सुषमा खलखो एक बेहतर कैंडिडेट हो सकती है ।

सूत्रों कि माने तो प्रदेश कांग्रेस ने ब्लाक अध्यक्ष से लेकर जिला अध्यक्ष से प्रत्याशियों के संबन्ध में जानकारी मांगी है । कांग्रेस से वर्तमान विधायक चक्रधर सिंह सिदार, पूर्व विधायक हृदय राम राठिया, श्रीमती विद्यावती सिदार व सुरेन्द्र सिदार का नाम शामिल है । तो वही भाजपा से सुषमा खलखो, सुनीति राठिया, शांता साय, अमल साय राठिया, लोकेश्वरी सिदार, जानकी राठिया, जागेश सिंह सिदार व देवेन्द्र प्रताप सिंह, रोहिणी बसंत राठिया का नाम शामिल होने की बात कही जा रही है । इनमें से कांग्रेस से चक्रधर सिंह सिदार को मात देने में श्रीमती सुषमा खलखो ही भारी पड़ेंगी ऐसा संभावना व्यक्त किया जा रहा है । अब यह देखना होगा की भाजपा और कांग्रेस किन - किन दावेदारों को टिकिट देकर प्रत्याशी बनाया जाता है इसे तो वक्त ही बतायेगा ।

No comments