Breaking News

लैलूंगा प्रेस क्लब भवन की स्वीकृत केवल कागजों पर...

अन्य समाज के सामाजिक भवनों की मुख्यमंत्री की घोषणा महज एक लालीपॉप...


लैलूंगा :- प्रेस क्लब लैलूंगा की भवन के लिए विगत वर्ष छत्तीसगढ़ शासन के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लैलूंगा विधानसभा मके नगर स्थानीय विश्राम गृह में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत नगर आगमन हुआ था । जहाँ लैलूंगा विकास खण्ड के विभिन्न समाज के सामाज व संस्था प्रमुखगण से भेंट मुलाकात कार्यक्रम में प्रेस क्लब लैलूंगा के अध्यक्ष उमेश अग्रवाल के नेतृत्व में पत्रकारों के द्वारा लैलूंगा जैसे आदिवासी अंचल में प्रेस भवन की मांग किया गया था । जिसे तत्काल मुख्यमंत्री महोदय के द्वारा भवन के लिए 10 लाख रूपये की स्वीकृत किया गया है । जिसे लैलूंगा की तात्कालीन तहसीलदार के द्वारा प्रेस क्लब के अध्यक्ष उमेश अग्रवाल को प्रेस क्लब के लिए भूमि चिन्हांकित कर तीन दिवस के अंदर तहसील ऑफिस लैलूंगा में चिन्हांकित भूमि के कागजात जमा करने को कहा गया । जिसकी संबन्ध में नक्शा, खसरा, पटवारी प्रतिवेदन, पंचनामा सहित पेपर प्रकाशन इस्तिहार को तहसीलदार लैलूंगा को उपलब्ध कराया गया था । जिसे तत्कालीन तहसीलदार श्रीमती प्रेमा मिंज द्वारा सभी कागजी कार्यवाही के बाद निरस्त कर दिया गया । पुनः पत्र लिखकर दूसरी जमीन चिन्हांकित कर कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया । प्रेस क्लब के सभी पत्रकार साथियों के द्वारा दूसरी जमीन चयन करके संबंधित कागजात तहसील में फिर से जमा कर दिया गया, जिसको पुनः निरस्त कर दिया गया । वहीं तहसीलदार के द्वारा आहूत सर्व समाज के लोगों के साथ हुए बैठक में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष ठंडा राम बेहरा ने कहा कि जिस जमीन का संबंधित कागजात प्रेस क्लब द्वारा तहसील लैलूंगा में उपलब्ध कराया गया है, वह जमीन कांग्रेस पार्टी भवन के लिए सुरक्षित रखा गया है । जिसको आगामी समय में कांग्रेस पार्टी का भवन निर्माण किया जाएगा । अतः वह जमीन आप लोगों को नहीं दिया जा सकता ऐसा कह दिया गया । जहाँ प्रेस क्लब भवन बनाने के लिए भूमि आबंटन नही किया जा सकता, तो वही भूमि को कांग्रेस पार्टी कार्यालय के लिए कैसे आबंटित किया जा सकता है ? लैलूंगा प्रेस क्लब के अध्यक्ष की अध्यक्षता में प्रेस के सभी सदस्यों ने पुन: बैठकें कर स्थानीय विधायक श्री चक्रधर सिंह सिदार के साथ दिनांक 07 जुलाई 2023 को बैठक कर अवगत कराने का निर्णय लिया गया । एवं मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा किए गए घोषणा के अनुरूप प्रेस क्लब भवन के लिए भूमि प्रदान करने की मांग को लेकर स्थानीय विधायक के पास दिनांक 08 जुलाई 2023 को विधायक निवास कटकलिया में पत्रकारों तथा विधायक के साथ बैठक हुई जहाँ विधायक चक्रधर सिंह सिदार के द्वारा तीन दिवस के अंदर कलेक्टर से बातचीत करके जमीन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था । जबकि माह भर से अधिक होने के पश्चात भी स्थानीय विधायक के द्वारा प्रेस क्लब के लिए कोई उचित निर्णय नहीं लिया गया । यह बेहद शर्मनाक बात है ! जिसके बारे में प्रेस क्लब के सदस्यों की बैठक में प्रेस क्लब लैलूंगा के सभी पत्रकार बंधुओ ने स्थानीय शासन - प्रशासन एवं विधायक के प्रति नाराजगी जाहिर की है । साथ ही मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार जब चौथे स्तम्भ को भूमि तथा भवन के लिए तरसाया जा रहा है । यह कहाँ तक उचित है ! पत्रकारों के लिए भूमि नही दिलवा पाना स्थानीय विधायक की कितनी बड़ी निष्क्रियता व नाकामी हो सकता है । वहीं अन्य सभी समाज के लिए की गई सामाजिक भवन की घोषणा की स्थिति का आप स्वयं अंदाजा लगा सकते है । ये हाल है लैलूंगा के आम जनता तथा पत्रकारों की और यह कहा जाता है की "भूपेश है तो भरोसा है" ! स्लोगन है "गढ़बो नवा छत्तीसगढ़" आम जनता के द्वारा स्लोगन में कहा जा रहा है की "अईसने गढ़िहो नवा छत्तीसगढ़" ?

No comments