Breaking News

लैलूंगा विधान सभा में कांग्रेस पार्टी से कुल 14 दावेदारों ने जमा किया फार्म !


लैलूंगा :- इन दिनों छत्तीसगढ़ में होने वाले आसन्न विधान सभा चुनाव वर्ष 2023-24 को लेकर चुनावी सरगर्मियाँ एकाएक तेज हो गई है । जहाँ सभी राजनैतिक पार्टियों के नेता तथा कार्यकर्ता चुनाव लड़ने के लिए कमर कश लिये है। वहीं प्रमुख राजनीतिक दलों के विधायक के दावेदारों ने अपने - अपने पार्टी आला कमान से पहुंच बनाने ऐड़ी चोटी एक कर दिये हैं । 

जहाँ एक तरफ भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ के 21 विधान सभा सीट से प्रत्याशी घोषित कर दिए जाने से विपक्षी पार्टी कांग्रेस में भी टिकिट कि मांग को लेकर भागम भाग की दौड़ में सभी दावेदारों ने अपने - अपने पार्टी फोरम के अध्यक्ष के पास फार्म जमा करने सिलसिला चल रहा है ।
 जिससे विधायक बनने की दौड़ में सामिल लोगों के दिलों की धड़कने तेज हो गई है । वहीं लैलूंगा विधान सभा सीट कि यदि बात की जाये तो यहाँ भी दावेदारों कि कोई कमी नही है । भाजपा हो या कांग्रेस दोनों ही पार्टियों में टिकिट मांगने की मानो होड़ मची हुई हुई है । 
लैलूंगा विधान सभा के विकास खण्ड लैलूंगा, तमनार एवं रायगढ़ विकास खण्ड के परिसिम क्षेत्र को मिलाकर कांग्रेस से कुल 14 लोगों ने अपनी दावेदारी हेतु फार्म ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लैलूंगा के अध्यक्ष ठण्डाराम बेहरा के हाथों में (1.) चक्रधर सिंह सिदार वर्तमान विधायक निवासी ग्राम - कटकलिया (लैलूंगा) (2.) डॉ. नन्द कुमार साय अध्यक्ष औद्योगिक विकास निगम (छ.ग.शासन) निवासी ग्राम + पोस्ट - भगोरा, विकास खण्ड - फरसाबहार, जिला - जशपुर, (छ.ग.) (3.) हृदय राम राठिया पूर्व विधायक निवास ग्राम - कुर्रा+राजपुर (लैलूंगा) (4.) श्रीमती विद्यावती सिदार, जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस, निवासी ग्राम - कुंजेमुरा (तमनार) (5.) सुरेन्द्र सिंह सिदार, अध्यक्ष - लघु वनोपज संघ, वन मण्डल रायगढ, निवासी ग्राम - आमगाँव (तमनार) (6.) श्रीमती जयमाला सिंह पी.सी.सी सदस्य निवासी ग्राम - रूडूकेला (लैलूंगा) (7.) डॉ. धरम साय पैंकरा (शासकीय सेवक - सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लैलूंगा) निवासी ग्राम - रूडूकेला (लैलूंगा) (8.) सुश्री गुलापी सिदार सरपंच ग्राम पंचायत तमनार एवं जिलाध्यक्ष - महिला अ.ज.जा. प्रकोष्ठ, निवासी ग्राम + पोस्ट (तमनार) (9.) श्रीमती किरण पैंकरा अध्यक्ष - जनपद पंचायत लैलूंगा, निवासी ग्राम+पोस्ट - बीरसिंघा (लैलूंगा) (10.) श्रीमती उलिमा/विमल कुजूर, जनपद सदस्य तोलमा क्षेत्र, निवासी ग्राम+पोस्ट बीरसिंघा (लैलूंगा) (11.) डॉ. सुशील एक्का, निवासी विजयपुर (रायगढ़) (12.) हृदय राम दाऊ पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत - मुकडेगा (लैलूंगा) (13.) एतवार सिंह निवासी ग्राम - गोरखा (रायगढ़) (14.) घनश्याम कोरवा निवासी ग्राम - भगवानपुर (रायगढ़) यह चौदह लोगों ने विधान सभा चुनाव लड़ने हेतु अपनी दावेदारी फार्म जमा किए हैं ।
 इन्हीं 14 नामों में किसी एक व्यक्ति को टिकिट दिया जायेगा और वह चुनाव लड़ेगा । वहीं आपको यह भी बता दें कि वर्तमान विधायक चक्रधर सिंह सिदार तथा डॉ. नन्द कुमार साय और पूर्व विधायक हृदय राम राठिया एवं श्रीमती विद्यावती सिदार, सुरेन्द्र सिदार के बीच चुनावी समीकरण के खेल उलझकर रह गया है । जो कि इन्हीं पांच नामों के पंच प्रपंच के समुद्र मंथन के बाद जो तथ्य निकल कर एक नाम पर सहमति बनने पर कोई एक प्रत्याशी होगा । इन तमाम अटकलों के कारण लैलूंगा विधान सभा की सीट इन दिनों हॉट बन गया है । अब यह देखना होगा कि ऊंट किस करवट लेगा और विधान सभा चुनाव के प्रबल दावेदारों में से प्रत्याशी कौन होगा यह बात अभी गर्भ में है । बाकी जो भी होगा इस बार चुनाव नहीं लैलूंगा विधान सभा में महा संग्राम होगा ।

No comments