Breaking News

ग्राम कोडासियां के लभनीपारा के मंच में गुंजा "राम" नाम

भक्तिमय माहौल में 16 मानस मण्डली कर रही रामकथा का भव्य आयोजन
 कोडासिंया:- 26 से 30 जनवरी तक आयोजित श्री रामचरित मानस गान सम्मेलन महायज्ञ में प्रतिदिन राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। वही संगीतमय रामकथा से चंहुओर वातावरण राममय नजर आ रहा है। ग्राम पंचायत कोडासियां के मोहल्ला लभनीपारा में 26 जनवरी से रामायण महोत्सव कार्यक्रम आयोजित है जिससे कोडासियां लभनी पारा में भक्तिमय माहौल बना हुआ है। उक्त कार्यक्रम मे सुबह आरती तथा शाम को गायन वादन एवं कथा वाचन 16 मण्डलियों द्वारा किया जा रहा है जिसमें सभी भक्तगण भारी मात्रा में दर्शक देखने व सुनने उपस्थित होते हैं। मानस मंडलियों द्वारा गायन वादन कर लोगों के मन में भक्तिमय आस्था का संचार किया गया। विभिन्न क्षेत्रों के 16 मानस मण्डलियाँ में चुरामणि सिदार गाँव शरवानी,चंद्रमणि चौहान गाँव नवापारा,मकरध्वज चौहान गाँव छतासराई,प्रेमलाल चौहान गाँवअम्लीडीही गोकुल पटनायक गाँव लिब्रा, पंडरू चौहान गाँव लारा,बैरागी राठिया गाँव महलोई,हेमलाल चौहान गाँव सारसमार,ललित यादव गाँव सुटूपाली सहित अनेक मानस मण्डली अपनी अपनी प्रस्तुति दे कर क्षेत्र को राम नाम मे विलीन कर दिया है। आज के कार्यक्रम में रात्रि 2 बजे तक हजारों दर्शकों एवं भक्तों की भीड़ देखी गई। इस कार्यक्रम के अयोजन में सम्पूर्ण कोडासियां,फरसाकानी,शुकवास मुड़ागांव गुइजोर पंचायत वाशी गायन वादन एवं कथा वाचन का लुक्त्म उठाने उपस्थित होते है। उक्त कार्यक्रम का समापन 30 जनवरी को पूर्णाहुति कर किया जायेगा कार्यक्रम में श्रीरामचरित मानस गान सम्मेलन का आयोजन जारी है। वही भगवान श्रीराम अविश्वसनीय पारध्थक गुणों से संपन्न थे। वे असे गुणों के अधिकारी थे जिसमें अदम्य साहस और पराक्रम था, और जो सभी के अप्रीतम भगवान थे। एक सफल जीवन जीने के लिए श्री राम का जीवन अनुकरण करना श्रेस्कर उपाय है । श्री राम का जीवन एक पवित्र, अनुपालन,जीवन अदभुत, बेदाग चरित्र, अतुलनिय, सादगी,प्रशंसनीय संतोष, सराहनीय आत्म बलिदान, और उल्लेखनीय , त्याग का जीवन था। प्रतिदिन हो रहे विभिन्न स्थानों से आए मानस मंडली टोली अपनी प्रस्तुति से श्री रामचरित मानस गान सम्मेलन मैं सुरमयी भजनों की प्रस्तुति से माहौल पूरी तरह भक्तिमय रंग से सराबोर नजर आ रहा है। इस महायज्ञ में संपूर्ण उल्लास उत्साह के साथ सर्वजन की भागीदारी नजर आ रही है। यह आयोजन समस्त ग्रामवासी कोडासिया के लोभनीपारा द्वारा आयोजित किया गया है।

No comments