Breaking News

भ्रष्टाचार का इबारत लिखता नगर पंचायत लैलूंगा...



➡ गंभीर जाँच का विषय दोषियों पर हो उचित कार्यवाही !

➡ लैलूंगा हाई स्कूल के सामने मुख्य मार्ग से लेकर अम्बेड़कर चौक तक सीसी रोड़ के ऊपर सीसी रोड़ बना दिया गया है, जिसमें खाली पैर पैदल चलने में लोगों हो रही मुश्किलें !

पंचायत टुडे - लैलूंगा :- रायगढ़ जिले के सबसे विवादित नगर पंचायत लैलूंगा इन दिनों किसी न किसी मुद्दे को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहना मानो नगर पंचायत लैलूंगा के वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष मंजु मित्तल तथा तात्कालिन मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.पी. श्रीवास्तव के फितरत में बेसुमार है । पहले तो आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सीसी रोड़ के ऊपर सीसी रोड़ निर्माण कराना भला  कैसे संभव हो सकता है । अब आप चौकिएगा मत यह नगर पंचायत लैलूंगा है यहाँ सब कुछ संभव है । दरअसल यह पूरा मामला शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला लैलूंगा के सामने से यानी बुधवारी बाजार के सामने मुख्य मार्ग से लेकर अम्बेड़कर चौक तक पूर्व में सीसी रोड़ निर्माण किया गया था । 
उसी सीसी रोड़ के ऊपर वर्ष 2021 में सीएमओ सी. पी. श्रीवास्तव एवं इंजिनियर अमित एक्का ने शासन - प्रशासन के सारे नियम और कायदे को ताक पर रख कर लाखों रूपये का भ्रष्टाचार का नया इतिहास गढ़ दिया गया है । जहाँ सीसी रोड़ के ऊपर सीसी रोड़ बनाया गया है जिसमें लोगों को खाली पैर पैदल चलना दूभर हो गया है । यही कारण है कि सीसी रोड़ के ऊपर पुन: सीसी रोड़ कैसे टिकेगा ? सब गिट्टी उखड़ कर बिखरने लगी है । ऐसे में उसमें खाली पैर पैदल चलना भला कैसे संभव हो सकेगा । सर्व प्रथम सीसी रोड़ निर्माण कराने के पूर्व जीएसबी एवं डीएलसी वर्क होने के बाद उसके ऊपर एम 30 ग्रेड़ के गिट्टियों के कांक्रिटिंग से सीसी रोड़ का निर्माण होना चाहिए था । जिसे तत्कालिन सीएमओ सीपी श्रीवास्तव तथा इंजिनियर अमित एक्का ने खुलेआम भ्रष्टाचार को अंजाम दिया है । अब यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार करने वाले दोषियों पर  शासन - प्रशासन की ओर से  क्या कार्यवाही किया जाता है इसे तो आने वाला समय ही तय करेगा ।

No comments