Breaking News

ग्राम पंचायत गमेकेला में लाखों रूपये का गड़बड़झाला...

लैलूंगा :-  रायगढ़ जिले के विकास खण्ड लैलूंगा के ग्राम पंचायत गमेकेला के सरपंच - सचिव की काली करतुतों की यदि बात की जाये तो पैरों तले जमीन खिसक जायेगी । जहाँ अधिकतम विकास कार्यों को कागजों में ही कर लिया गया है । जैसे हैण्डपम्प मरम्मत, शासकीय भवनों की रंगाई पुताई, रनिंग वाटर आदि कार्यों को सरपंच श्रीमति रूपवती प्रह्लाद पैंकरा तथा ग्राम पंचायत सचिव श्रीमति संतोषी सिदार के द्वारा सभी शासकीय भवनों की रंगाई पोताई तथा गमेकेला के सभी गली मोहल्ले में विद्युतीकरण हेतु स्ट्रीट लाईट लगाने के नाम पर लाखों रूपये को फर्जी तरीके से बिल व्हाऊचर बनाकर गमेकेला क्षेत्र के तकनीकी सहायक की मिली भगत से लाखों का वारा न्यारा करने का मामला प्रकाश में आया है । सही मायने में यदि देखा जाये तो विकास खण्ड लैलूंगा के सरपंच - सचिवों के मनोबल इतने बढ गया है की भ्रष्टाचार के ऊपर भ्रष्टाचार करने का मामला बढ़ता ही जा रहा है । वहीं आपको बता दें की जनपद पंचायत लैलूंगा के ग्राम पंचायत गमेकेला के सरपंच तथा सचिव के द्वारा कुछ ऐसा ही कागजों में ही विकास किया गया है । हम आपको यह भी बताते चलें की ग्राम पंचायत गमेकेला के किसी भी शासकीय भवन जैसे आंगनबाड़ी भवन, प्राथमिक शाला भवन, पूर्व माध्यमिक शाला भवन, ग्राम पंचायत भवन सहित  सामुदायिक भवन में कहीं पर रनिंग वाटर के नल की टोटियों में एक बूंद पानी नहीं निकलता है । रनिंग वाटर के नाम पर मात्र तीन सौ लीटर की पानी की टंकी और लगभग 15 - 20 मीटर पाइप को लगा दिया गया है । कहीं पर भी पानी की सही सप्लाई नही की गई है । जबकी सरपंच - सचिव के द्वारा रंनिग वाटर लगाने के नाम पर लाखों रूपये की राशि को आहरण कर गबन कर लिया गया है । जो की भ्रष्टाचार का जीता जागता नमूना है । इस ग्राम पंचायत में ऐसे कई भ्रष्टाचार के मामले हैं जिसे हम परत दर परत खुलासा करते रहेंगे और हमारे पाठकों तक हम समचार पहुंचाते रहेंगे । अब यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा की कागजों पर विकास कार्य करने वाले सरपंच - सचिव पर शासन - प्रशासन के द्वारा क्या संज्ञान लिया जाता है इसे तो समय ही बतायेगा ।

No comments