Breaking News

जल संसाधन विभाग लैलूंगा की घोर लापरवाही के कारण नहर के पानी में गंदगी का आलम...

लैलूंगा :- रायगढ़ जिले के जल संसाधन विभाग के उप संभाग लैलूंगा के खम्हार पाकुट जलाशय की नहर में पानी छोड़े जाने को लेकर जल संसाधन विभाग हमेशा से विवादों में रहा है । क्योंकि अभी कुछ दिन पूर्व की बात है कि किसानों के धान की फसल लगभग तैयार हो चुकी है और नहर में पानी छोड़ दिया गया । जिसे लेकर लगातार स्थानीय समाचार पत्रों में खबरें प्रकाशन होने के बाद शासन - प्रशासन के कानों में जूं रेंगना प्रारम्भ हुआ और सैकड़ो किसानों के जनाक्रोश के बाद नहर की पानी को बंद किया गया । अपने कारनामों और सुस्त रवैये के कारण जल संसाधन विभाग लैलूंगा लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है । आपको बता दें कि खम्हार पाकुट जलाशय  से निकलने वाली एक मात्र मुख्य नहर जो लैलूंगा नगर के बीचों बीच से होकर गुजरती है । उपरोक्त नहर में घरों से निकलने वाली गंदे पानी एवं नाली के पानी को बहाया दिया जाता है । साथ ही साथ घरों के कचरों को भी नहर के किनारे फेंक दिया जाता है । जिससे कारण नहर की पानी दूषित तथा हो जाती है तथा गंदे व दुर्गंध युक्त बदबू आने लगती है । जिससे की नहर के किनारे रह रहे लोगों का दुर्गंध के कारण जीना दूभर हो गया है । जिसके बाद भी जल संसाधन विभाग लैलूंगा के खडूस अधिकारी तथा कर्मचारियों के इससे कोई लेना देना नहीं केवल उन्हें महिने पूरे होने पर तनख्वाह से मतलब होता है । इस नहर में वर्षों से साफ सफाई नहीं किया गया जाता है । जिससे आये दिन स्थानीय लोगों के परेशानी का सबब बन गया है । लेकिन कागजों में इस नहर की साफ सफाई हो जाती है और शासकीय राशियों को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया जाता है ।  इसके बारे में कोई भी जन प्रतिनिधि सुध लेने वाले नहीं है । उपेक्षा का शिकार होता नगर पंचायत लैलूंगा के वार्ड क्रमांक 07 एवं 15 के रहवासी पिछले कई महिने से गंदगी युक्त नहर के बदबूदार वार्ड में जीवन यापन करने को मजबूर हैं । अब यह देखना होगा की जल संसाधन विभाग के उप संभाग लैलूंगा के द्वारा कब तलक संज्ञान लिया जाता है ।  या यूँ ही मामले को अनदेखी कर लोगों के जान से खिलवाड़ किया जाता रहेगा है ।

No comments