Breaking News

राजपुर में मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने पहुची रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू




लैलूंगा - इन दिनों पूरे प्रदेश में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रदेशव्यापी भ्रमण के दौरान आमजनों से भेंट मुलाकात करने सिलसिला चल रहा है । जिसके मद्देनजर रायगढ़ जिले के विकास खण्ड लैलूंगा के सुदूर आदवासी अंचल के ग्राम राजपुर में दिनांक 12 सितम्बर 2022 दिन सोमवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल   लैलूंगा के ग्राम राजपुर के हाई स्कूल प्रांगण में हैलीकाप्टर से उरतरेंगे । जिसके पश्चात वे राजपुर के बीच बस्ती में स्थित जगन्नाथ मंदिर में पूजा पाठ तथा दर्शन करने के बाद पुन : हाई स्कूल आकर आमजनता से भेंट मुलाकात करेंगे ।
 जिसके पश्चात वे लैलूंगा पहुंचकर लैलूगा नगर में रोड़ शो करेंगे तथा स्थानीय विश्राम गृह लैलूंगा में रात्री विश्राम करेंगे वहीं मुख्यमंत्री के लैलूंगा प्रवास को लेकर रायगढ़ कलेक्टर श्रीमती रानू साहू तैयारियों का जायजा लेने लैलूंगा के ग्राम राजपुर पहुची हुई थीं । जहाँ  कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया, सभी अधिकारियों को  विभिन्न आदेश तथा  निर्देश दिए गये । जिसके बाद कलेक्टर रानू साहू ने  राजपुर के मुख्य बस्ती पर स्थित जगन्नाथ मंदिर जाकर पूजा अर्चना की । आपको बता दें कि प्रदेश के मुखिया भी अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दिन इस मंदिर में में आकर पूजा अर्चना करने के बाद लोगों से भेंट मुलाकात करेंगे ।  कलेक्टर ने स्थानीय विश्राम गृह में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि लैलूंगा क्षेत्र में होने वाली अवैध उत्खनन और गौ तस्करी जैसे मामलों की जानकारी आप लोगों के माध्यम से मुझे प्राप्त हुई है । जल्द ही अवैध उत्खनन और और गौ तस्करों पर कार्यवाही की जाएगी । वहीं जर्जर व खस्ताहाल  सड़कों के संबंध में पूछे गए सवाल पर कलेक्टर ने बताया कि सड़क के मरम्मत कार्य चालू हो गए हैं । नए सडकों के निमार्ण के कार्य को अगले साल के अप्रैल महीने तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे समय रहते पूर्ण कर लिया जायेगा ।

No comments