Breaking News

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन लैलूंगा में किया गया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन...


पंचायत टुडे - लैलूंगा :-  छत्तीसगढ़ कर्मचारी, अधिकारी फेडरेशन द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन  रखा गया जो कर्मचारी की कलम रख मशाल उठा चरणबद्ध आंदोलन में 14 सूत्री मांग पत्र देकर छत्तीसगढ़ शासन को अवगत कराया गया जोकि चुनाव की चुनाव के पूर्व जन घोषणा पत्र में उल्लेखित है। राज्य शासन द्वारा कर्मचारी हित में समाधान निर्णय नहीं लेने के कारण कर्मचारी अधिकारी पेंशनर व अनियमित कर्मचारी आक्रोशित है जो सोती हुई शासन को जगाने के लिए फेडरेशन संघ ने कलम बंद काम बंद मशाल उठा  हड़ताल 3 सितंबर 2021 को रखा गया जिसमें विभिन्न संगठनों ने बढ़-चढ़कर के आंदोलन में सहयोग की है संगठन के मुख्य -14 सूत्रीय मांग है। 1.लिपिक संवर्ग के वेतन विसंगति का निराकरण साथ ही शिक्षक एवं स्वस्थ संवर्ग सहित अन्य कर्मचारी संवर्ग का वेतन विसंगति निराकृत किया जावे 2. कर्मचारी अधिकारी पेंशनर महंगाई भत्ता स्वीकृति आदेश जारी किया जाए 3.वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 का बकाया एरियर 3रा क़िस्त  की भुगतान आदेश जारी किया गया है, 4. सभी विभागों में लंबित स्वर्गीय पदोन्नति क्रमोन्नति समय मान एवं तृतीय समय महान वेतनमान का लाभ समय सीमा पर प्रदान किया जावे। 5. सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी एवं सहायक शिक्षक पद पर नियुक्त शिक्षकों को तृतीय समय मान वेतनमान स्वीकृत आदेश जारी किया जावे। 6 .कोरोना ड्यूटी में लगाए गए मृत कर्मचारियों के परिवार को 5000000 अनुग्रह राशि तथा  कोरोना ड्यूटी में लगाया गया शासकीय सेवकों को कोरोना भत्ता दिया जावे। 7.अनियमित कर्मचारियों को नियमित किया जावे तथा सेवा से पृथक कर्मचारियों का बहाल किया जावे। 8.जन घोषणा पत्र में उल्लेखित चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान स्वीकृति आदेश जारी किया जावे। 9. मूल वेतन के आधार पर 10% गृह भत्ता सहित अन्य  स्वीकृति आदेश जारी किया जावे। 10. राज्य में पुरानी पेंशन योजना लागू किया जावे। 11. तृतीय श्रेणी के पदों पर 10% के बंधन को मुक्त करते हुए समय सीमा के भीतर अनुकंपा नियुक्ति किया जावे। 12. कार्यभारित/ आकाशमिक सेवा के कर्मचारियों के समान वेतन के रिक्त पदों पर समायोजित करते हुए नियमित कर्मचारियों के समान वेतन भत्ते एवं पेंशन का लाभ दिया जावे। 13. प्रदेश के पटवारियों को पदोन्नति एवं कार्यालय में लैपटॉप कंप्यूटर सिस्टम सुविधा दिया जावे। 14. पेंशनरों को त्वरित पेंशन भुगतान हेतु 20 वर्षों से लंबित राज्य पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49 को विलोपित कर पेंशनरी दायित्वों का मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के बीच बटवारा तत्काल किया जावे साथ ही सेंट्रल पेंशन प्रोसेसिंग सेल भारतीय स्टेट बैंक गोविंदपुरा भोपाल से पृथक्करण रायपुर छत्तीसगढ़ में स्थापित  किया जावे। फेडरेशन द्वारा इन मांगों को लेकर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लैलूंगा की सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन रखा गया जिसमें छत्तीसगढ़ शासन को चेतावनी दिया गया है। कि कर्मचारियों की मांगअगर पूरी नहीं की जाएगी तो समस्त कर्मचारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का आह्वान भी किया गया तथा अनुविभागीय अधिकारी के प्रांगण में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। इस एक दिवसीय धरना में ब्लॉक संयोजक अवध राम पटेल, छत्तीसगढ़ प्रांतीय तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ लैलूंगा श्री प्रदीप कुमार साहू छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ परमानंद बंजारे छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन संघ लैलूंगा जीवन लाल जीवन धीवर, अजाक्स लैलूंगा बलराम सिदार, छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ लैलूंगा नंदकुमार साहू, छत्तीसगढ़ प्रांतीय सहायक शिक्षक संघ लैलूंगा शैलेश कुमार बहरा लिपिक कर्मचारी संघ लैलूंगा प्रशांत कुमार शर्मा, छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन संघ श्याम लाल भगत, ग्रामीण स्वास्थ सेवा संघ लैलूंगा सिया राम पटेल, अनियमित कर्मचारी संघ लैलूंगा दीपक सिदार, शासकीय चतुर्थ कर्मचारी संघ लैलूंगा करम साय भगत तथा लैलूंगा के विभिन्न संगठन का भरपूर समर्थन रहा इस धरना प्रदर्शन में विकासखंड के समस्त भी कार्यालय के कर्मचारी अधिकारी शामिल हुए तथा कार्यालय को बंद कराया गया। धरना में कर्मचारियों की आवाज से अगर शासन की आंखें नहीं खुली तो फेडरेशन संघ के द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का आह्वान किया गया।

No comments