Breaking News

जिंदल प्लांट के फ्यूल टैंक में धमाका : चार मज़दूर घायल, एक गम्भीर

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के जिला मुख्यालय रायगढ़ के नजदीक जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के परिसर में स्थित फ्यूल टैंक में ब्लास्ट होने से चार मजदूर घायल हो गए हैं. इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जाती है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस को शक है कि टैंक में कुछ डीजल या गैस थी जो शायद गैस के कटर से काटे जाने के दौरान ज्वाला के संपर्क में आई हो, जिससे विस्फोट हो गया। प्रतयक्षदर्शी ने बताया कि स्क्रैप यार्ड में गैस कटर से एक पुराने डीजल टैंक को काट रहे थे।
पुलिस ने बताया कि चार मजदूर घायल हो गए, जिनमें से दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह विस्फोट बुधवार रात को हुआ। पतरापल्ली गाँव में जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के परिसर में स्क्रैप यार्ड में गैस कटर से एक पुराने डीजल टैंक को काट रहे थे।
पुलिस को शक है कि टैंक में कुछ डीजल या गैस थी जो शायद गैस के कटर से काटे जाने के दौरान ज्वाला के संपर्क में आई हो, जिससे विस्फोट हुआ।

विस्फोट में चार लोगों को जलने की चोटें मिलीं। उनमें से दो गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें रायपुर के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि अन्य दो को रायगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।उन्होंने कहा कि विस्फोट के कारण का पता लगाने के लिए एक जांच जारी है।

No comments