Breaking News

लैलूंगा चौहान समाज विकास समिति का भव्य रुप से सपथ ग्रहण  समारोह हुआ सम्पन्न

लैलूंगा - सर्वप्रथम इष्ट देव दुल्हा देव की पूजा अर्चना कर समाज के वरिष्ठ जनों का सम्मान आशीर्वाद लेते हुए इष्ट देव की जयकारों साथ सामाजिक गतिविधि शुरु की गई चौहान समाज विकास समिति इन दिनों शिक्षा और बेरोजगारी लेकर समाज कमर कसी हुई है जो कही ना कही सफलता की और अग्रसर होते हुए दिख रही है एकता का परिचय देने विकासखंड के आखरी छोर से आकर एकता का परिचय दिये आपको बता दे की लैलूंगा चौहान समाज विकास समिति इन दिनों विकासखंड को सात सेक्टरों में विभाजित किया गया ताकि समाज से जुड़े सभी समस्या सेक्टर में

समाधान हो और विकास की प्राप्ति हो सातों सेक्टरों में अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष के रूप में भी नियुक्त किया गया है जो सारा श्रेय परम रामेश्वर चौहान को जाता है शपथ ग्रहण के दौरान विकासखंड के समस्त पदाधिकारी गण सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे मातृत्व शक्ति भी उपस्थित रहे

जिले की संगठन भी जल्द होगा

विकासखंड अध्यक्ष रामेश्वर चौहान ने एकता का परिचय देते हुए कहे हमारे समाज का शपथग्रहण समारोह यकीनन ऐतिहासिक रहा आज जो हुआ जैसा हुआ उसे एक परम्परा के रूप मे बनाये रखें इसमें कुछ और बेहतर हो तो जोड़ें।भाईयों हमारे विकास खंड की एकता को हमेशा बनाये रखना।बड़ों को आदर सम्मान और छोटों का ध्यान हमेशा रखें।शिक्षा को विशेष ध्यान दें आपस मे कभी भी मनमुटाव न होने पाये इस बात का ध्यान प्रत्येक ब्यक्ति को रखना होगा।मेरे छोटे भाई निलाम्बर का साथ भी उसी शिद्दत से दें जैसे मुझे आप लोगों ने दिया।अध्यक्ष पद का सेहरा एक पर है लेकिन दायित्व सभी भाईयों के उपर है । और अंत मे आज के सफलतम समारोह के लिए आप सभी को धन्यवाद और आभार व्यक्त किये


विकासखंडस्तर के पदाधिकारी रहेंगे

अध्यक्ष रामेश्वर चौहान  कार्यकारी अध्यक्ष  नीलांबर चौहान उपाध्यक्ष सातों सेक्टरों के अध्यक्ष रहेंगे सचिव कृष्ण चौहान  सहसचिव गोपाल चौहान कोषाध्यक्ष घासीराम चौहान सह कोषाध्यक्ष राजू चौहान शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पुरुष एशोप्रसाद चौहान शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष महिला श्रीमती साधना चौहान संचालक रुप में मनोहर चौहान बिराजमान रहेंगे अध्यक्ष अंत में समारोह को समापन की घोषणा किये

No comments