Breaking News

हड़ताल के नाम पर सरपंच - सचिव का दोहरा चरित्र हुआ उजागर... सरपंच - सचिव हड़ताल के नाम पर आम जनता को दे रहे हैं धोखा... हड़ताल के दौरान हितबद्ध लोगों को लाखों रुपये का भुगतान...?

इसे भी देखिए

पंचायत टुडे - घरघोड़ा :- 25 अगस्त से सभी विभागों के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे है जिसके कारण आम जन मानस का काम नही हो रहा है लोगो को अनेकों समस्याओं का।सामना करना पड़ रहा है । अनिश्चित कालीन हड़ताल में पंचायत के सचिव भी शामिल है दूरी तरफ पंचायत के सरपंच भी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर है । ऐसे में ग्राम पंचायत के लोगो को राशन , वृद्धा पेंशन जैसे जनहितैषी योजनाओ का लाभ नही मिल रहा है पानी जैसे मूलभूत सुविधाओं से वंचित कर दिया गया है । वही घरघोड़ा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत भेंगारी के सरपंच सचिव के द्वारा जनता हित छोड़कर निजी हित साधने में लगे हुए है । जो अपने स्वार्थ सिद्ध करने के लिए हड़ताल के बाउजूद 29 अगस्त को 1लाख 39 हजार रूपये नरेश पटेल व 30 अगस्त को 2 लाख रुपये गणेशी बाई को भुगतना किया गया है । यहाँ यह सवाल उठना लाजिमी है कि हड़ताल की अवधि में भुगतान कैसे हुआ ? अगर सरपंच सचिव के द्वारा इतनी ईमानदारी से अपने पंचायत के लोगों की समस्याओं के निराकरण करने में दिलचस्पी दिखाया होता तो ग्राम पंचायत के विकास का मॉडल प्रदेश के नक्शे पर अवश्य अंकित होता । अब गौर करने वाली बात यह है सचिव व सरपंच संघ मामले को कितनी गंभीरता से लेता है । 

हड़ताल समय मे ग्राम पंचायत भेंगारी में ऑन लाईन भुगतान किया गया है जाँच के बाद कार्यवाही के लिए जिला संगठन को भेजा जाएगा ।


No comments